मनोरंजन

फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा का वीडियो हुआ वायरल, मॉडल को रखा जकड़कर, लोगों ने लगाएं कास्टिंग काउच के आरोप

फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो अजीब तरीके से न्यूकमर इनाया सुल्ताना के साथ डांस करते दिख रहे हैं। कभी ‘सत्या’ और ‘सरकार’ जैसी फ़िल्में बना चुके रामगोपाल वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो अजीब तरीके से न्यूकमर इनाया सुल्ताना के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इसमें वो कभी इनाया सुल्ताना को दोनों हाथों से जकड़ रहे हैं, कभी उनके पाँव पर गिर रहे हैं तो कभी उनके इर्दगिर्द चक्कर काट रहे हैं। ये वीडियो इनाया सुल्ताना की जन्मदिन की पार्टी का है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रामगोपाल वर्मा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसते हुए लिखा, “मैं फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि इस वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, वो मैं नहीं हूँ। साथ ही लाल कपड़ों में जो लड़की दिख रही हैं, वो इनाया सुल्ताना नहीं हैं। मैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन की शपथ खा कर ऐसा कहता हूँ।” हालाँकि, लोगों को उनका मजाक पसंद नहीं आया और उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) तक को भी टैग किया। लोगों का कहना था कि उस समय रामगोपाल वर्मा नशे की हालत में लग रहे हैं और उनके द्वारा एक न्यूकमर लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। वहीं कुछ ने अंदाज़ा लगाया कि लड़की को मजबूरी में ये सब बर्दाश्त करना पड़ रहा है। लोगों ने ध्यान दिलाया कि जिस तरह वो इनाया सुल्ताना को जकड़ रहे हैं, वो आपत्तिजनक है। कइयों ने इसे ‘कास्टिंग काउच’ से भी जोड़ा और अपना विरोध दर्ज कराया।

Read also:-सनी लियोनी ने मनाया अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन दिखी पति और बच्चों के साथ,सनी ने किसको बाँधी रखी देखिये ये न्यूज़

रामगोपाल वर्मा पिछले कई सालों से फ्लॉप चल रहे हैं और एक दशक से उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई है। मॉडल इनाया सुल्ताना भी न्यूकमर हैं और उनकी कोई बड़ी फिल्म अभी नहीं आई है। रामगोपाल वर्मा का नाम इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। इनाया सुल्ताना ने अपने जन्मदिन की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वर्मा उन्हें साइड की तरफ से हग कर रहे हैं। हालाँकि, उन्होंने फिर ये तस्वीर डिलीट कर दी।

Related Articles

Back to top button