इलियाना डिक्रूज का ‘जलपरी’ अवतार देख दीवाने हुए फैंस, वायरल हुईं अंडरवॉटर तस्वीर

बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपनी कुछ ताजा तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगा दी है. इन तस्वीरों में इलियाना पानी की गहराइयों में बड़े ही बिंदास अंदाज में गोते लगाती नजर आ रही हैं. इलियाना डिक्रूज का ये अंडरवॉटर अवतार देख उनके फैंस उन्हें ‘मर्मेड’ और ‘जलपरी’ कहकर बुला रहे हैं. बता दे की इन तस्वीरों में इलियाना बड़ी बेफिक्री से पानी की गहराई का मजा लेती नजर आ रही हैं.
READ ALSO –Yuzvendra chahal की पत्नी ने किया ताबड़तोड़ भांगड़ा तो वीडियो हुवा वायरल, लोग हो गए भौंचक्के
उनका अंदाज देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह इस काम में काफी पारंगत हैं. वह किसी प्रोफेशनल गोताखोर की तरह नजर आ रही हैं. उनका ये पानी के अंदर वाला अवतार देखकर उनके फैंस उन्हें ‘जलपरी’ और ‘वॉटरबेबी’ कहकर बुला रहे हैं. इलियाना अक्सर बीच और पानी के साथ वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, इसलिए भी फैंस उन्हें ‘वॉटरबेबीी’ कहते हैं.
READ ALSO – जब Disha Patani संग ‘Lip Lock kiss करते दिखे Salman Khan तो लोग हो गए अवाक, जारी हुवा ट्रेलर
इलियाना ने इन अंडरवॉटर तस्वीरों के साथ ही कुछ और भी फोटोज शेयर की हैं. जिनमें वह किसी में बीच पर आराम करती तो किसी में पानी के साथ खेलती नजर आ रही हैं. बता दें कि इलियाना ने अर्थ डे के मौके पर ये सभी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने फैंस को धरती की खूबसूरती दिखाने की कोशिश कर रही हैं. इन दिनों अपने प्रोजेक्ट अनफेयर एंड लवली को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म में वे रणदीप हुड्डा के साथ नजर आने वाली हैं.




