मनोरंजन

दिशा परमार ने मालदीव से शेयर की बिकिनी फोटो, हो गई जमकर वायरल

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) हमेशा ने दो महीने पहले ही शादी रचाई थी. जिसके बाद ये जोड़ा अब हनीमून मनाने के लिए मालदीव रवाना हो चुका है. दरअसल राहुल और दिशा के लिए ये ट्रिप बेहद ही खास है. क्योंकि हनीमून के साथ राहुल वैद्य का बर्थडे भी था. सो ऐसे में दिशा और राहुल के लिए ये ट्रिप सचमुच खास बन चुकी है. लेकिन अपने इस ट्रिप से दिशा और राहुल ने अपने फैंस को निराश नहीं किया है. वो लगातार अपने इस ट्रिप से तस्वीरें शेयर कर रहें हैं. जिसे फैंस पसंद कर रहें हैं.

Photo credit Instagram

ऐसे में दिशा परमार ने अब बिकिनी पहनकर तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देखकर फैंस के होश के उड़ जाए. टीवी की इस बहु का ऐसा हॉट अवतार पहली बार देखने को मिल रहा है. राहुल वैद्य के साथ मिलकर दिशा ने कई हॉट पोज दिए हैं. जिसे देखकर कोई दंग रह जाए. दोनों की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं.

Photo credit Instagram

बता दे कि दिशा परमार और राहुल वैद्य का दम इन दिनों टीवी पार काफी देखने को मिल रहा है. दिशा परमार जहां बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आ रही हैं. वहीं राहुल वैद्य खतरों के खिलाड़ी 11 में दम दिखाते दिखाई दे रहें हैं.

Related Articles

Back to top button