एकता कपूर की मुश्किलें थम नही रही साल 2021 में भी, कोर्ट ने समन देकर इस मामले में कहा उपस्थित रहने
एकता कपूर को भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों और उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक सीरीज बनाने के आरोप में समन जारी हुआ है। बेगूसराय कोर्ट ने एकता को 8 फरवरी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है। बेगूसराय कोर्ट ने यह आदेश बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी भूतपूर्व सैनिक शंभु कुमार की ओर से दाखिल नालिसी वाद 524-सी/2020 पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) पर भारतीय सेना के जवानों और उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक सीरीज बनाने का आरोप है। परिवादी शंभू कुमार ने बालाजी फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने ट्रीपल एक्स सीजन 2 सीरीज में भारतीय सेना के कार्यरत सैनिक और उनकी पत्नी के चरित्र पर गलत ढंग से कहानी को फिल्माया है।
बता दें कि एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपने ट्रीपल एक्स सीजन 2 में दिखाया था कि जब भारतीय सेना के सैनिक देश के बॉर्डर पर रहते हैं, तो उनकी पत्नी गैर मर्दों के साथ अपना गलत संबंध रखती हैं और इस दौरान अपने पति की वर्दी को भी गैर मर्दों को पहनाती हैं।