स्मार्टफोन चलाने वाले अगर ये एप्प चलाते है तो आप भी हो जाइये सतर्क और कर दीजिये तुरंत ऐप्प को अनइंस्टॉल

Joker नाम का यह मालवेयर जो एंड्रॉयड पर हमला करता हैं, यह मालवेयर पहले भी कई बार एंड्रॉयड यूजर्स को प्रभावित कर चुका है. गूगल ने इस मालवेयर से जुड़े कई ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है लेकिन यूजर्स को अलर्ट रहना जरूरी है.इंटरनेट यूज करने के दौरान मालवेयर आ जाना सामान्य समस्या है. जिससे बचने के लिए फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर में एंटी वायरस सिस्टम डलवाए जाते हैं. कई बार ये मालवेयर इतने खतरनाक होते हैं कि यूजर्स का डेटा चुराने के साथ-साथ उन्हें कई और तरीके से भी नुकसान पहुंचा देते हैं. एक्सपर्ट बताते हैं Joker मालवेयर यूजर्स के डेटा को चुराता है.
इसमें SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट, डिवाइस की जानकारी, ओटीपी आदि शामिल है. ऐसे में यूजर्स को तुरंत इस तरह के मालवेयर से जुड़े ऐप्स को अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए. अगर ये ऐप्स फोन में मौजूद रहेंगे तो आपका सारा डेटा आसानी से हैक हो सकता है. अगर आपने अपने मोबाइल फोन में इन 8 ऐप्स को इंस्टॉल कर रखा है तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें. इन ऐप्स का नाम Auxiliary Message, Fast Magic SMS, Free CamScanner, Super Message, Element Scanner, Go Messages, Travel Wallpapers और Super SMS है. इन ऐप्स के जरिए आपका सारा डेटा चोरी हो सकता है.



