राजधानी रायपुर में युवती को मारी गोली, मोबाइल देने से किया था मना – cgtop36.com

रायपुर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल वी.डब्ल्यू केन्यान के पास गुरुवार की रात बदमाशों ने मोबाइल देने से मना करने पर एक युवती को गोली मार दी। गोली युवती के बांह के आरपार हो गई। इसके बाद बदमाश मोबाइल और ईयरफोन लेकर भाग निकले। दो युवतियों ने छिपकर जान बचाई।
Read Also – कटरीना कैफ ने दी गुड न्यूज़? प्रेग्नेंट होने की खबरें हुई वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक गोली चलने से घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। महावीरनगर निवासी रितिका इसरानी पिता अमर (20) की सहेली की बर्थे-डे पार्टी होटल वी.डब्ल्यू केन्यान के पास स्थित एक अन्य होटल में थी। पार्टी में डिनर करने के लिए गुरुवार रात 9.30 बजे रितिका अपनी दो सहेलियों फरीन और पूजा के साथ स्कूटी से जा रही थी।
Read Also – अरब देशों की हसीनाओं को भी नम्रता मल्ला ने दी कड़ी चुनौती, सेक्सी बेली डांस से मचाया ग़दर
बताया जा रहा है कि होटल वी.डब्ल्यू केन्यान से कुछ दूरी पर रास्ते में सुनसान स्थान पर दो युवकों को देखकर स्कूटी सवार युवतियां रूक गई। इसी दौरान युवतियों के पास दोनों युवक पहुंचकर मोबाइल मांगने लगे। रितिका ने मना किया तो युवक बाल खींचकर धमकाने लगे। रितिका की सहायता करने की बजाय सहेलियां दूर जाकर कहीं छिप गईं। सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा, मोबाइल लूटने के इरादे से स्कूटी सवार युवती पर अज्ञात बदमाश ने गोली चलाई है। घटना के बाद दो लुटेरे फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।