मनोरंजन

Bollywood: सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज की हालत खराब, उड़ी रातों की नींदें, खाना पीना भी छोड़ा…

नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल की तबीयत ठीक नहीं है. शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे के कितने करीब थे इस बात से उनका हर फैन अच्छी तरह वाकिफ है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के बाद शहनाज (Sidharth Shukla) की जो तस्वीरें सामने आईं उनमें वह बहदवास रोते बिलखते दिखाई पड़ी थीं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अभी भी शहनाज (Sidharth Shukla) की तबीयत ठीक नहीं है.

खाना पीना छोड़कर बैठी हैं शहनाज गिल
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज (Shehnaaz Gill) के इस नुकसान की किसी भी तरह भरपाई नहीं हो सकती है. संभव है कि उन्हें इस तकलीफ से उबरने में वक्त लगेगा. जानकारी के मुताबिक शहनाज (Shehnaaz Gill) न तो रातों को ठीक से नींद ले पा रही हैं और ना ही ठीक से खाना खा रही हैं. इतना ही नहीं शहनाज गिल इस समय किसी के भी ठीक तरह से बात भी नहीं कर रही हैं. अधिकतर वह शांत ही हैं.

सिद्धार्थ की मां के साथ टच में हैं शहनाज
शहनाज (Shehnaaz Gill) को उनके परिवार को लोग इस हालत में अकेले नहीं छोड़ रहे हैं. सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) की मां लगातार उसके लिए एक सपोर्ट बनी रही हैं. इस मुश्किल वक्त में सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) की मां भी लगातार शहनाज के टच में बनी हुई हैं. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक दूसरे के काफी करीब थे और दोनों के शादी करने की खबरें भी आ चुकी थीं.

‘मेरा वाला कभी नहीं छोड़कर जाएगा’
बिग बॉस OTT पर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए शहनाज गिल ने कहा था कि बॉयफ्रेंड-शॉयफ्रेंड तो छोड़कर चले जाते हैं सब. मेरा वाला ये कभी भी मुझे छोड़कर नहीं जाएगा. शहनाज गिल के इस बयान के कुछ ही दिन बाद ये दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 के विजेता रहे थे और सीजन 14 में भी दमदार अंदाज में नजर आए थे.

Related Articles

Back to top button