मनोरंजन

Bollywood: ऐश्वर्या को लेकर पोजेसिव थे सलमान खान, डायरेक्टर पर थे बरसे, कही ये बात…

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी के 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फैंस समेत इंडस्ट्री के सभी सितारे उनके काम की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

हालांकि ये पहली दफा नहीं है, भंसाली अपनी ऐसी ही शानदार फिल्मों और सेट के लिए मशहूर हैं। इसी बीच फिल्म के निर्देशक का एक किस्सा काफी चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान खान ऐश्वर्या राय की वजह से संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) पर बहुत बुरी तरह भड़क उठे थे। चलिए तो इस रिपोर्ट के जरिये जानते

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ हम दिल दे सनम’ में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में ऐश्वर्या रॉय नजर आई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में ऐश्वर्या की मां का किरदार निभाने वाली स्मिता जयकारा ने बताया था कि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान और ऐश्वर्या का प्यार परवान चढ़ा था। फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी बेहद पसंद किया। इतना ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या की वजह से सलमान खान संजय लीला भंसाली पर बरस भी पड़े थे।

स्मिता जयकारा ने ‘हम दिल दे चुके’ के समय को याद करते हुए बताया कि, मुझे आंखों की गुस्ताखियां गाने का एक सीन याद है जब सलमान खान पूरे सेट पर ऐश्वर्या को ढूंढते हुए घूम रहे थे और ऐश मेरे साथ खड़ी हुई थी। उस वक्त संजय (Sanjay Leela Bhansali) सर ऐश्वर्या के पास गए और उन्हें छूते हुए सीन समझाने लगे। लेकिन ये सब देखकर सलमान खान उन पर भड़क गए। इसके बाद सलमान संजय सर के पास गए और कहने लगे, आपने उसे छुआ क्यों? आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप समझ रहे हैं ना जब प्यार नया-नया होता है तो ऐसा ही होता है। स्मिता आगे कहती है कि, ये सब देखकर हम सभी हैरान रह गए थे और पूरा समय सलमान और ऐश्वर्या को ही देखते रहते थे।

वहीं, सालों पुराने इंटरव्यू में सलमान खान ने खुलासा किया था कि, वह उस समय सेट पर अपने होश खो देते थे। चिल्लाने लगते थे और समान इधर-उधर फेंक देते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हीरामंडी के प्रीमियर पर सलमान खान भी पहुंचे थे। उन्होंने भी संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी की खूब तारीफ की। वहीं, फैंस का मानना है कि दोनों स्टार्स के बीच अब मनमुटाव खत्म हो गया है।

Related Articles

Back to top button