Bollywood: फिल्म इवेंट पर हुआ था ब्लास्ट, बाल-बाल बचे शाहरुख और प्रियंका…

नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारे सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस से लेकर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस तक बहुत कुछ करते नजर आते हैं. पर्दे पर जो चीजें बहुत एंटरटेनिंग लगती हैं कई बार उन चीजों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मेकर्स और एक्टर्स दोनों को खतरे मोल लेने पड़ते हैं. ऐसा सिर्फ शूटिंग के दौरान ही नहीं बल्कि प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान भी होता है. आज हम आपको ऐसा ही एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CPPZUN5tPbp/?utm_source=ig_web_copy_link
स्टेज पर डांस कर रही थीं प्रियंका
Rediff.com के साथ बातचीत में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बताया, ‘शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मैं ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘लेजा लेजा’ पर डांस कर रहे थे. सभी का मूड जोश से भरा था जब मैंने अचानक शोर सुना. पहले मुझे लगा कि शायद स्मोक बॉम्ब है लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि ये आवाज स्मोक बॉम्ब के लिहाज से बहुत ज्यादा थी.’




