बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज ने किया Hotयोग
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज इन दिनों लगातार अपने फैंस की धड़कनों को बढ़ा रही हैं. बीते दिनों जहां उनके म्यूजिक सिंगल ने कई रिकॉर्ड तोड़े वहीं अब उनके कुछ योग वीडियोज इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा रहे हैं. जैकलिन फर्नांडीज के ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहे हैं.
ऐसा लगता है कि जहां दूसरे बॉलीवुड स्टार्स जिम में पसीना बहाकर खुद को फिट रखते हैं वहीं जैकलीन फर्नांडीज उन स्टार्स में शुमार हैं जिनका फिटनेस के मामले में योग पर भरोसा है. जैकलीन योग में इतनी परफेक्ट हैं कि उनके योग वीडियोज देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को शेयर हुए अभी महज तीन घंटे हुए हैं और इसे 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

उन्होंने कुछ देर पहले योग का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. इसके पहले भी सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो साझा किए, जहां वह योग करती नजर आ रही हैं. आज के वीडियो में जहां जैकलीन ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं वहीं पिछले वीडियो में वह पिंक कलर की फ्रॉक में नजर आ रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलिन का हालिया रिलीज टी-सीरीज सिंगल “मेरे अंगने में” जमकर हिट हो चुका है. इस गाने में वह “बिग बॉस 13” फेम असीम रियाज के साथ नजर आ रही हैं.




