शूटिंग के दौरान गुरु रंधावा के नाक से निकला खून, माइनस 9 डिग्री ने किया बुरा हाल

गुरू रंधावा एक मशहूर पंजाबी सिंगर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टीव रहते है।और जब कोई भी शूटिंग होता है तो अक्सर एक्टींग करने वालों को कभी काफी ठंड या कभी काफी गर्मी का सामना करना पड़ता ही हैं।आप को बता दे की अक्सर शूटिंग के टाइम स्टार्स को चोट भी लग जाती है। इस तरीके से कड़ी मेहनत और लगन के साथ एक प्रोजेक्ट पूरा होता है।
READ ALSO – छत्तीसगढ़ तेजी से वायरल हो रहे दबा बल्लू गाने एवं डायलॉग बोलने पर 5501 रूपया अर्थदंड का फरमान
रिपोट के अनुसार कड़ी मेहनत की एक झलक मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। आप को बता दे कि इस पोस्ट में गुरु रंधावा के नाक में से खून निकल रहा है। गुरु रंधावा इस फोटो में -9 डिग्री सेलसियस में शूटींग कर रहे है। यह तस्वीर काशमीर के बर्फीले पहाड़ी घाटियों कि दिख रही है।
READ ALSO –हॉट और बोल्ड निया शर्मा और रवि दुवे का नई वीडियो हुआ वायरल, जमाई राजा 2.0 टीजर देख फैंस हुवे पागल
मिली जानकारी के अनुसार गुरु रंधावा के नाक से खून निकलने की वजह माइनस 9 डीग्री सेलिसयस में शूटींग करने के कारण बताया है। गायक ने पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन दिया है की, ‘माइनस 9 डिग्री सेलिसयस में शूट करना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन मेहनत ही आगे बढ़ने का एकमात्र जरिया है। हमने कश्मीर में शानदार शूट किया। जल्द ही आ रहा है’।





