Bigg Boss 14 – राहुल वैद्य को सरप्राइज देने घर में आ सकती हैं दिशा परमार..

बिग बॉस के घर में हर वक्त दिशा नाम की माला जपने वाले राहुल वैद्य को वैलेंटाइन डे के दिन मिल सकता है खास सरप्राइज। मिली जानकारी के अनुसार क्योंकि इस दिन घर में हो सकती हैं राहुल वैद्य की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा परमार की एंट्री। बिग बॉस के घर में एंट्री करते दिखाई दे सकती है दिशा परमार। बता दें कि दिशा घर में कुछ घंटो के लिए आएंगी जहां वो राहुल से मुलाकात करने और खास पल बिताने के बाद बाहर आ जाएंगी। जो राहुल के लिए घर में अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट होगा।
read also – Ramayan 3D में सीता बनीं दीपिका के राम बनेंगे साउथ के यह सुपरस्टार
बता दे कि दिशा परमार को पहले कनेक्शन वीक के लिए भी अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने ने घर में जाने से साफ़ इनकार कर दिया। दिशा के मुताबिक अगर वो घर में जाती है तो राहुल का गेम खराब हो सकता है। ऐसे में उन्हें अंदर नहीं जाना चाहिए। जिसके बाद राहुल का कनेक्शन बनकर तोशी घर के अंदर जाते हैं।
read also – Holi song – नीलम गिरी संग पवन सिंह के इस हॉट होली सांग ने उड़ाया गर्दा , खूब हो रहा वायरल
राहुल इस सीजन के पॉपुलर सदस्य में से एक हैं। घर के अन्दर उनका हर एक एक्शन घर के बाहर मौजूद फैंस के बीच चर्चा बन जाता है। राहुल आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहते हैं। ऐसे में अगर दिशा घर में जाती हैं तो फैंस भी बेहद उत्साहित होंगे।