मनोरंजन

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) का धांसू ट्रेलर हुवा रिलीज

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और शरद केलकर के लीड रोल वाली ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।

ट्रेलर की शुरुआत ही एयर स्ट्राइक से होती है. दमदार और देशभक्ति से ओत-प्रोत डायलॉग्स से भरे ट्रेलर में अजय देवगन एक जगह कहते हैं, “मराठा सिर्फ दो ही बात जानता है, मारना और मरना.”
फिल्म में अजय देवगन ने एयरफोर्स स्कॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का रोल प्ले किया है, जिनके पास युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट का चार्ज था. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे देवगन गांव की करीब 300 महिलाओं के साथ मिलकर एक नया एयरबेस तैयार करते हैं।

वहीं सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त ने गांववालों का रोल प्ले किया है. वहीं, शरद केलकर और एमी विर्क ने जवान का रोल प्ले किया है. फिल्म को अभिषेक दुहैया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 13 अगस्त को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button