inh24छत्तीसगढ़देश विदेश
Trending

कोरोना का कहर जारी, दूसरे दिन भी 15000 मामले, कुल संख्या 4 लाख 26 हजार पार, जानिए छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की स्थिति

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कल दूसरे दिन भी देश में 15 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। देश में कल कुल 15158 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब देश में अभी तक 4.26 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 13703 मरीजों की इस कोरोनामहामारी से मौत हुई है।

राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु के बाद अन्य राज्यों में भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तेलंगाना में रिकॉर्ड 730 मामले सिर्फ एक दिन में आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 3870, दिल्ली में 3 हजार, तमिलनाडु में 2532, उत्तर प्रदेश में 586, गुजरात में 580, आंध्र प्रदेश में 477, कर्नाटक में 453, पश्चिमी बंगाल में 414, हरियाणा में 412 और राजस्थान में 393 मामले आए हैं।

छत्तीसगढ़ की बात करें तो कल जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल 121 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 823 है तो वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 2273 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमे से अब तक 1421 मरीज स्वस्थ हुवे हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4,26,910 पर पहुंच गई है। इनमें से 2,37,252 मरीज अभी तक स्वस्थ होकर घर जा चुक हैं। कल भी 9,069 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। देश में अभी भी 1,75,904 मरीज महामारी संक्रमित हैं। बताया गया है कि 8944 मरीज गंभीर हालत में है। अभी तक 13703 मरीजों की मौत हो चुकी है तो पिछले 24 घंटे में 426 लोगों ने दम तोड़ा है।

Web Title – Corona virus latest updates in India with chhattisgarh data

Related Articles

Back to top button