मनोरंजन

तीसरी बार पिता बने आतिफ असलम, सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं सिंगर


तीसरी बार पिता बने आतिफ असलम। इस बार आतिफ एक बेटी के पिता बने है , जिसे लेकर आतिफ की खुशिया साफ देखि जा सकती है। आतिफ अपने घर एक नन्ही परी के आने से काफी खुश नजर आ रहे है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही परी की तस्वीर पोस्ट की है और अपने फैंस को अपनी खुशियों में शामिल किया है। आतिफ और सारा के पहले से दो बेटे हैं और अब उनके घर एक नन्ही परी भी आ गई है। जिसे लेकर आतिफ और सारा काफी खुश है।

Read also – रजनीकांत की बेटी Aishwarya के घर में हुई चोरी, लाखों के गहने ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

आतिफ असलम और सारा भरवानी ने 20 मार्च 2013 को पाकिस्तान के लाहौर में शादी की थी। आतिफ अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। आतिफ और सारा के पहले से दो बेटे हैं। जिनका नाम अब्दुल अहद और आर्यन असलम है। अब आतिफ के घर बेटी भी आ गई है। बेटी के घर आने से आतिफ काफी खुश हैं। जैसे ही आतिफ ने अपनी बेटी के जन्म की खबर फैंस के साथ शेयर की वैसे ही सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक बधाई देने वालों का तांता लग गया।

रमजान के इस महीने में आतिफ की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है। बता दें कि आतिफ असलम तीसरी बार पिता बने हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। आतिफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर कर उसके नाम का खुलासा भी किया है। आतिफ की पत्नी ने 23 मार्च को बेटी को जन्म दिया। आतिफ असलम ने बेटी को दिल की रानी बताया है और एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। आतिफ ने गर्म कपड़ों में लिपटे अपनी बेटी की प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘आखिर इंतजार खत्म हुआ। आ गई मेरे दिल की नई रानी। बेबी और सारा दोनों ठीक हैं अल्हम्दुलिल्लाह। कृपया हमें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें हलीमा आतिफ असलम की ओर से रमजान मुबारक।’ आतिफ की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं।



Related Articles

Back to top button