मनोरंजन

आसिम रियाज ने रैपर अंदाज में फैंस को दिया स्पेशल गिफ्ट, ईद पर रिलीज किया अपना ये शानदार म्यूजिक Video

यंग जनरेशन के बीच अपनी फिट बॉडी और हॉट पर्सनालिटी के चलते छाए हुए असीम रियाज आज दर्शकों के लिए एक स्पेशल सरप्राइज लेकर आए हैं. बतौर एक्टर और परफॉर्मर फैंस का दिल जीतने के बाद अब असीम एक रैपर के रूप में अपनी पहचान कायम करने में जुटे हुए हैं. एक्टर ने आज अपना नया रैप सॉन्ग ‘बैक टू स्टार्ट’ का म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है जिसमें वो बेहद दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस गाने के साथ असीम पहली बार बतौर रैपर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं.

एक्टर ने आज अपने रिप सॉन्ग के रिलीज की घोषणा सोशल मीडिया पर की है. असीम ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, इस ईद पर मेरा पहला रैप सॉन्ग आपको बैक टू स्टार्ट होने पर मजबूर कर देगा. ईम के इस गाने को लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस गाने में एक्टर अपने जीवन के संघर्ष, उतर चढ़ाव के बारे खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते नजर आ रहे हैं. “बैक टू स्टार्ट’ सॉन्ग को खुद असीम ने लिखा और परफॉर्म किया है. असीम कहते हैं,

हम अपने चारों ओर एक नजजर डालें तो हम देखते हैं कि सब कुछ बदल रहा है और इतने अच्छे बदलाव को अपनाया जा रहा है. बैक टू स्टार्ट मेरे पास 2015 से था पर मैं इसे तब तक संवारना चाहता था जब तक मैं इसे श्रोताओं के समक्ष पेश करने के लिए तैयार नहीं कर देता. मैं बेहद उत्साहित हूं कि यह रिलीज हो रहा है. इस ईद पर मेरी यही इच्छा है कि सभी लोगों को बदलाव को स्वीकार करने और जीवन में आगे बढ़ने की ताकत मिले.” सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा जारी ‘बैक टू स्टार्ट’ अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

देखे यह वीडियो –https://www.instagram.com/p/CO15DaQjjhb/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

Related Articles

Back to top button