मनोरंजन

आश्रम की बबीता त्रिधा चौधरी ने फिर की जबरदस्त तस्वीरें शेयर, बेहद बोल्ड लुक है एक्ट्रेस का


एमएक्स प्लेयर (MX Player) की वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) एक ओर जहां काफी विवादों में रही तो दूसरी ओर दर्शकों ने उसे पसंद भी किया। बाबा निराला के किरदार में बाबी देओल (Bobby Deol) को दर्शकों ने पसंद किया और सोशल मीडिया पर भी खूब शाबाशी दी। आश्रम को IMDb पर भी 7.5 रेटिंग मिली है। बता दें कि आश्रम की एक्ट्रेसेस की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई।

आश्रम सीरीज में ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर और अनुप्रिया गोयनका अहम फीमेल कैरेक्टर्स में हैं। ईशा और त्रिधा ने जहां ऑनस्क्रीन भी बोल्ड सीन्स से सनसनी मचाई तो ऑफस्क्रीन ये चारों ही अपने स्वैग से सुर्खियां बटोरती हैं।

आश्रम सीरीज की तीसरी रिलीज में ईशा गुप्ता की एंट्री हुई है। आश्रम 3 में ईशा गुप्ता का किरदार एक इमेज मेकर स्पेशलिस्ट का हैं, जो बाबाजी (बॉबी देओल) को उनके कृत्यों और आश्रम में उनकी पहल को बढ़ावा देने और एक शक्तिशाली धर्मगुरु के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए है, उनकी शख्सियत को विस्तारित करने के लिये मदद करती हैं जो बड़े पैमाने पर कथित तौर पर अपने लोगों और समाज की भलाई के लिए काम करता है।

Romance is in the Rains @theleelapalacebengaluru

#travelwithtridha #natureheal…

Romance is in the Rains @theleelapalacebengaluru 🍀

#travelwithtridha #naturehealing #naturewalk #hotelsandresorts #hotelsofindia #staycations #beautifulhotels #beautifulhotelsoftheworld

Source





Related Articles

Back to top button