बेपटरी हुई अनुपमा की जिंदगी आयेगी पटरी पर, होगा कुछ खास

नई दिल्ली: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के फेमस शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब हर रोज नए-नए मोड़ आ रहे हैं. अनुपमा ने एक बार फिर TRP लिस्ट में भी अपनी जगह कायम रखी है. वहीं अब शो की कहानी भी एक बार फिर वनराज (Sudhanshu Pandey) और अनुपमा (Rupali Ganguly) को साथ ला रही है. वहीं काव्या (Madalsha Sharma) को भी इसके चलते काफी तकलीफ होने वाली है.
डांस अकेडमी और कैफे की ग्रांड ओपनिंग
जल्द ही ‘अनुपमा’ की कहानी में एक नया मोड आने वाला है. कई दिनों से बेपटरी हुई अनुपमा की जिंदगी अब पटरी पर आने वाली है. जल्द ही अनुपमा की डांस एकेडमी की ग्रांड ओपनिंग होने वाली है. इसके साथ ही एक बार वह और वनराज एक साथ जश्न मनाने की तैयारी में हैं. क्योंकि अकेडमी में ही वनराज का लीला कैफे भी ओपन हो रहा है.
जल भुन जाएगी काव्या
इस मौके पर अनुपमा और वनराज के साथ उनके घरवाले खूब मस्ती और डांस करेंगे. हर इंसान खुशी से उछलता और उत्साहित दिखेगा, लेकिन सबके बीच काव्या मन ही मन जल भुन जाएगी. अनुपमा और वनराज के जीवन आई ये बड़ी खुशी उसे बर्दाश्त नहीं होगी.
पाखी का गुस्सा करके काम खराब
शो के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कैसे काव्या अपनी बातों से पाखी को उसकी मां अनुपमा के खिलाफ भड़काने की पूरी कोशिश कर रही है. अब हम अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupama Upcoming Episode) इसके आगे देखेंगे कि काव्या लगातार अपने इस काम को करती जा रही है. पाखी का मासूम दिमाग उसकी चपेट में आ जाएगा. लेकिन अनुपमा बड़ी आसानी से काव्या की इस चाल को समझ जाएगी और परिस्थिति को संभालने की कोशिश करेगी. साथ ही वनराज भी इस मामले में काव्या पर बरसता नजर आएगा.