मनोरंजन

‘अनुपमा’ का अमेरिका जाने का सपना कभी होगा पूरा! शो में नए विलन का होगा खुलासा… |


Anupamaa Big Twist: अनुपमा शो में अभी ट्रैक चल रहा है जिसमें अनु अमेरिका जाने की तैयारी में है. लेकिन अनु अभी भी मोह में बंधी हुई है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में ऐसा भी हो सकता है कि अनु अमेरिका का प्लान कैंसिल कर दे. कयास लग रहे हैं कि अनुपमा अपने परिवार और प्यार के लिए एक बार फिर से अपने सपनों का त्याग और बलिदान कर देगी. वहीं इस दौरान गुरु मां मालती देवी अनुपमा से बेहद नाराज हो जाएगी.

read more- CG NEWS: सहायक शिक्षक भर्ती में परिक्षा देने वालों से ज्यादा हो गए पास, व्यापम का बड़ा खेला…

Anupamaa Big Twist: अनुपमा के इस एक फैसले से मालती देवी को काफी नुकसान होने वाला है. इसके पीछे की वजह है अनुज.पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शो में अनुज को मालती देवी का बेटा बना कर पेश किया जाएगा. वहीं अब कहा जा रहा है कि शो में मालती और अनुज का कोई रिश्ता नहीं होगा. लेकिन दोनों में कुछ तो कनेक्शन होगा. ऐसे में मालती देवी नहीं चाहती होगी कि वे अनुज के करीब आए. इस वजह से मालती देवी अनुपमा को अमेरिका  भेज रही थी.

read more- CG News: 30 से अधिक आदिवासियों ने कांग्रेस का थामा हाथ, कवासी लखमा ने करवाया पार्टी में प्रवेश…

Anupamaa Big Twist: इसके पीछे मालती देवी का अपना कोई पर्सनल बेनिफिट था. बता दें, इस वक्त अनुपमा में माया का करंट ट्रैक चल रहा है, जो कि जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में माया अनुपमा पर हमला करेगी जिसमें वो खुद को ही खतरे में डाल लेगी. इसके बाद माया का चैप्टर ओवर हो जाएगा. लेकिन कहानी में मालती देवी नए विलन के रूप में दिखाई देंगी. अब शो में आखिर क्या है मालती की अनुपमा से रंजिश, ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा.



Related Articles

Back to top button