दुखद – सुशांत सिंह राजपूत के मौत के गम में एक और 12 साल के फैन ने की आत्महत्या
हापुड़ – बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन उनकी मौत के बाद उनके फैंस सदमे में हैं। सुशांत सिंह राजपूत के एक और नन्हें फैन ने कमरे में कपड़े का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। इससे पहले दो और फैन ने फांसी लगाकर अपनी जान दें चुके हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों पर निगरानी रखें और ऐसी खबरों वाली न्यूज से उन्हें दूर रखें।
आत्महत्या करने वाले लड़के के परिवार का दावा है कि शनिवार को मौत को गले लगाने से पहले छठवीं कक्षा में पढ़ने वाला यह छात्र अभिनेता सुशांत के निधन से जुड़ी हर अपडेट को टीवी पर लगातार देखा करता था। पुलिस ने बताया की मृतक के पिता ग्रेटर नोएडा में एक निजी फर्म में इंजीनियर है। वह अपनी मां, बड़ी बहन और दादी के साथ घर पर रहता था। परिजनों के मुताबिक वह ऊपर अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा लगा लिया और कपड़े से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवार के अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
बता दे कि इससे पहले16 जून को बरेली में रहने वाले 10वीं के छात्र ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद खुदकुशी कर ली थी। आत्महत्या से पहले उसने सुसाइड लेटर में लिखा था कि जब हीरो सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कर सकते हैं तो वह भी कर सकता है। इससे ओडिशा की एक युवती ने भी सुशांत की मौत के सदमे में आकर आत्महत्या कर ली थी। क्योंकि वह अपने पसंदीदा कलाकार सुशांत की मौत के गम को बर्दाश्त नहीं कर सकी।