मनोरंजन
एमी जैक्सन लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने से की इनकार , शादी से पहले ही बन चुकी है एक बेटे की माँ

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन और उनके मंगेतर जॉर्ज पानायिटू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता टूट गया है। एमी जैक्सन शादी से पहले ही मंगेतर के बच्चे की मां बन चुकी हैं। पिछले कई सालों से वो जॉर्ज पानायिटू के साथ लिव-इन रह रही थीं।
Read also – सदी के बाद अब फिर से परदे पर नजर आएगी Yami Gautam, अब फैंस को क्राइम रिपोर्टर के किरदार में देखने को मिलेगा
एमी ने सोशल मीडिया से अपने मंगेतर की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। तस्वीरें डिलीट करने के बाद से ही दोनों के अलगाव की खबरें आ रही हैं। एमी के इंस्टाग्राम पर उनकी सिंगल और बेटे के साथ की सारी तस्वीरें हैं लेकिन मंगेतर जॉर्ज पायायिटू के साथ की सारी तस्वीरें गायब हैं। लंबे समय से इन दोनों की शादी का इंतजार हो रहा था।




