मनोरंजन

आज से अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 13 का हो रहा है आगाज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं

भारत का फेवरेट क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) अपने 13वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर अपना शो लेकर आ गए हैं. जहां लोग अपने ज्ञान के दम पर पैसा जीतते हैं और अपनी जिंदगी बदल देते हैं. कौन बनेगा करोड़पति 13 का आज से आगाज होने जा रहा है. शो के 13वें सीजन में काफी बदलाव किए गए हैं. कोरोना महामारी की वजह से शो के 12वें सीजन को में काफी बदलाव किए गए थे. अब उन्हीं में कुछ चेंज हुआ है.

अमिताभ बच्चन का शो सोनी टीवी पर एक नए समय के साथ शुरू होने जा रहा है. इस सीजन की खास बात ये है कि उसमें ऑडियन्स पोल लाइफलाइन वापस आ जाएगी जिसे कोरोना महामारी की वजह से हटा दिया गया था. कब और कहां देखें केबीसी 13 अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 13 का प्रीमियर आज यानि 23 अगस्त से सोनी टीवी पर होने जा रहा है. इस बार शो का प्रीमियर रात 9 बजे हुआ करेगा. ऑनलाइन कैसे देखें केबीसी 13 अमिताभ बच्चन के शो को टीवी के साथ अब ऑनलाइन भी देखा जा सकता है. जिनके बाद टीवी नहीं है वह शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. शो को सोनी लिव एप के साथ जियोटीवी पर देखा जा सकता है.

केबीसी लाइफलाइन कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 के साथ ऑडियन्स की भी वापसी हो गई है. जिससे शो का लेवल और बढ़ जाएगा. शो में 50:50, एक्सपर्ट की राय और सवाल को बदलने की लाइफलाइन अभी भी शामिल हैं. केबीसी का प्रोमो अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किए जा चुके हैं. जिन्हें देखकर ऑडियन्स का उत्साह और बढ़ गया है.

शानदार शुक्रवार का ये गेस्ट होंगे हिस्सा कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार का हिस्सा बनने के लिए पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली आने वाले हैं. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी हॉट सीट पर बैठते नजर आएंगे. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 में शुक्रवार का एपिसोड कर्मवीर स्पेशल होता था. जिसे बदलकर इस बार शानदार शुक्रवार किया गया है. जहां सेलिब्रिटी गेस्ट सामजिक कार्य के आएंगे. सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग 27 अगस्त को केबीसी की हॉट सीट पर बैठेंगे.

Related Articles

Back to top button