मनोरंजन

अक्षय कुमार की धमाकेदार नई फिल्म ‘बेल बॉटम’ का टीजर हुवा लॉन्च, जानिए क्या है खास

शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म की कास्ट को 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ा

अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बेल बॉटम’ का टीजर लॉन्च हो गया है. टीजर में सिर्फ अक्षय कुमार को दिखाया गया है. अक्षय कुमार सूट पहने हुए हैं और काला चश्मा लगाए हुए हैं. टीजर में अक्षय कुमार सिर्फ हवाई जहाज के बाहर चलते हुए और हवाई जहाज की तरह चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा एक अक्षय का स्टंट सीन भी है. वह एक टैंकर वाहन पर चढ़े हुए और उसे एक हाथ से पकड़ा हुआ है।

https://www.instagram.com/p/CF82fY0Hb4L/?utm_source=ig_embed

टीजर को शेयर करते हुए अक्षय कुमानर ने लिखा, “ये रहा बेल बॉटम. यह एक 80 के दशक का थ्रिलिंग थ्रोबैक है. पेश करता हूं बेल बॉटम का टीजर.” टीजर के आखिरी में बताया गया है कि फिल्म अगले साल यानि 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी. इसके साथ अक्षय कुमार ने इस टीजर फिल्म की अन्य कास्ट को टैग भी किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, और लारा दत्ता भूपति अहम रोल में होंगीं।

Read Also – एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा यह

बता दें कि फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसे लॉकडाउन में शूट किया गया और इसकी शूटिंग को एक-डेढ़ महीने के भीतर ही लॉकडाउन में पूरा कर लिया गया. जिसके बाद ये टीजर जारी किया गया है. फिल्म की अब डबिंग और एडिटिंग पर काम होना बाकी है. अक्षय कुमार स्टारर यह जासूसी फिल्म है. इसकी कहानी 80 के दशक की है. फिल्म में अक्षय के सीक्रेट एजेंट के रोल में दिखाई देंगे. डबल शिफ्ट में पूरी की शूटिंग है।

Read Also – BB14 में लगातार किस करते रहे अभिनव और रुबीना, फिर सलमान खान के जवाब में दोनों ने कहा यह

गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग दो शेड्यूल में पूरी हुई है. पहले शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय कोविड 19 नियमों के मुताबिक, यहां शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म की कास्ट को 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ा था. इसके बाद काफी तेजी से यहां शेड्यूल को पूरा फिल्म की कास्ट लंदन पहुंची और वहां भी शूटिंग को डबल शिफ्ट लगाकर पूरा गया. अक्षय कुमार 120 लोगों की टीम के साथ 2 अक्टूबर को शूटिंग पूरी वापसी भारत लौटे हैं।

bell bottom kannada movie
bell bottom full movie
bell bottom full movie download
bell bottom kannada movie online
bell bottom kannada movie amazon prime
bell bottom movie online streaming partner
bell bottom kannada movie netflix
bell bottom hindi movie

Related Articles

Back to top button