मनोरंजन

अक्षय कुमार ने ‘मिशन रानीगंज’ को बताया बहुत ही मुश्किल फिल्म, एक्टर ने फिल्म में निभाया जसवंत सिंह गिल का किरदार (Watch Video) |


Akshay Kumar: अक्षय कुमार स्टारर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ अब दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को हर तरफ से जबरदस्त तारीफ मिल रही है. गुमनाम नायक जसवंत सिंह गिल की कहानी पर आधारित ये फिल्म बेहद इंस्पायरिंग है. यह फिल्म जसवन्त सिंह गिल के जीवन और 65 कोयला खदान श्रमिकों को बचाने के उनके जुनून की एक रोमांचक और भावनात्मक यात्रा पर ले जाती है. इस फिल्म को दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स से भी सरहाना मिली है. यही नहीं, ये फिल्म साल की बेस्ट रिव्यूड फिल्म के रूप में सामने आई है. Sam Bahadur: ‘सैम बहादुर’ का टीजर रिलीज होने से पहले शानदार पोस्टर आया सामने, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Pic)

मिशन रानीगंज की इंस्पायरिंग कहानी का जादू हर किसी पर दिख रहा है. लेकिन फिल्म की दुनिया जितनी थ्रिलिंग और एक्साइटिंग दिखती है, इसका निर्माण और रचना भी उतनी ही रोमांचक है. अब इस फिल्म की मेकिंग वीडियो सामने आई है. इसमें जसवंत सिंह बनें अक्षय कुमार भी शूटिंग का अपना अनुभव साझा करते दिख रहे हैं. वो कहते हैं, “गिल साहब की भूमिका निभाना एक बड़ा सम्मान था, जो एक महान प्रेरणा थे. यह एक बहुत ही मुश्किल फिल्म थी. हालांकि सब कुछ मेरे कंट्रोल में था. लेकिन, उस समय खनिकों के लिए, गैस थी, पानी था, और जरा सोचिए कि वे ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में कैसे काम करने में कामयाब रहे होंगे. यह भारत का पहला सफल माइन रेस्क्यू मिशन था. एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जिसने कभी हार नहीं मानी.”

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम, इंटरनेट और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button