मनोरंजन

अजय देवगन ने मुश्किल घड़ी में बढ़ाया मदद का हाथ, मुंबई में इस तरह करवाया 20 आईसीयू बेड का इंतजाम

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप बहुत बढ़ता जा रहा है. रोजाना लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का हाल बेहाल है. रोजाना हजारों लोग वहां इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. मुंबई में प्रतिदिन 4000 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. ऐसे में उनके इलाज के लिए लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है, आप को बता दे कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो रही है. इस कठिन समय से बाहर निकलने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हाथ बढ़ाया है. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 20 आईसीयू बेड्स का इंतजाम करवाया है.

READ ALSO – अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने दी बड़ी खुशखबरी, 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का किया फैसला

अजय देवगन ने अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ मिलकर बीएमसी की लगभग 1 करोड़ रुपये की मदद की है. जिससे 20 आईसीयू बेड्स बनवाए गए हैं. वह बेड मुंबई के शिवाजी पार्क एरिया में लगाए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पैसे बीएमसी को अजय देवगन की ऑर्गनाइजेशन के जरिए दिया गया है.

इन कोविड आईसीयू में पैरा मॉनिटर, वैंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पीडी हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टर्स के द्वारा मैनेज किया जा रहा है. यह अस्पताल शिवाजी पार्क से ज्यादा दूर नहीं है. हिंदुजा अस्पताल के सीओओ जॉय चक्रवर्ती ने कहा है कि यह हिंदुजा अस्पताल का एक्सटेंशन है. जहां खाना, मेडिकल, नर्स सभी मैनेजमेंट के द्वारा दिए जाएंगे.

READ ALSO – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी कोरोना वायरस की चपटे में, ट्वीट कर फैंस को कही ये बात

लोकल कॉर्परेटर विशाखा राउत ने कंफर्म किया है कि अजय देवगन ने उन्हें आईसीयू बेड बनाने में मदद की है और वह उनके इस काम की सराहना करती हैं.

क्लिनिक के बाहर हुए थे स्पॉट

मंगलवार को अजय देवगन मुंबई में क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए थे. जिसके बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे. उन्हें अजय की हेल्थ को लेकर चिंता होने लगी थी.अजय पिंक कलर की टीशर्ट के साथ ट्राउजर में नजर आए थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.

READ ALSO – ‘सरदार का ग्रैंडसन’ सेट पर अर्जुन कपूर पर कुत्ते ने किया था ऐसा हमला, एक्टर ने कहा – जिंदगी भर के लिए रह गया है निशान

ओटीटी पर रखेंगे कदम

अजय देवगन अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रहे हैं. वह क्राइम ड्रामा सीरीज रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस में नजर आएंगे. यह सीरीज डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस स्पेशल सीरीज का प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है और इसकी शूटिंग मुंबई के कई आइकॉनिक लोकल्स में होगी. मिली जानकारी के अनुसार फिल्मों में अजय पुलिस का किरदार निभा चुके हैं लेकिन इस बार वह नए और इंटेंस पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज का फॉर्मेट काफी अलग होने वाला है. फैंस को अजय देवगन की वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

Related Articles

Back to top button