छत्तीसगढ़

Big breaking – नक्सलियों ने की 2 लोगों की हत्या, ग्रामीणों को आधी रात घर से उठाकर ले गए नक्सली, घटना कोहका थाना क्षेत्र की

राजनांदगांव। जिले के मानपुर क्षेत्र में लगातार नक्सली अपना दबाव बनाते नजर आ रहे हैं लगभग एक पखवाड़े पहले नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की थी और 3 दिन पूर्व नक्सली पर्चे और बैनर पोस्टर मिले थे। इसके पूर्व भी नक्सलियों ने पर्चे फेंके थे और कई ग्रामीणों के मुखबिर होने की बात कही थी। इसी बीच गत रात्रि हो 2 ग्रामीणों की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के कोहका थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों ने गत रात्रि को मुखबिर के शक पर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। पहले मृतक का नाम रामसाय गाड़वे पिता स्वर्गीय नवल सिंह गाड़वे 30 वर्ष मोररपानी थाना कोका बताया गया है। जिस की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

नक्सलियों ने उक्त ग्रामीण को उसके घर से रात्रि 9:00 बजे उठा कर ले गए थे और घटना को अंजाम दे दिया। वहीं दूसरी घटना कामखेड़ा गांव की बताई जा रही है। जहां 75 वर्षीय इंदर साय मंडावी पिता गंगासाय मंडावी को नक्सलियों ने मुखबिर के शक पर पीट-पीटकर मार दिया। इन दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button