शादी के बाद पूनम पांडे ने शेयर किया अपना डांस वीडियो,कातिल अदाओं से फैन्स को बनाया दीवाना
एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों सैम बॉम्बे के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं। 9 सितम्बर को पूनम पांडे ने अपनी शादी की खबर अपने फैन्स को दी और पति सैम बॉम्बे के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर कीं। वह पति के साथ अक्सर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही पूनम ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के सॉन्ग यमी पर डासं करती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में पूनम अपनी कातिल अदाओं से फैन्स को दीवाना बना रही हैं। इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। फैन्स पूनम के वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- यमी।
इससे पहले पूनम ने पति सैम बॉम्बे के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों अंदाज में नजर आए। वीडियो को पोस्ट करते हुए पूनम ने कैप्शन में लिखा, ‘मिस्टर एंड मिसेज बॉम्बे।’ वीडियो में सैम, पूनम से पूछते हैं कि तुम्हारा सिर इतना छोटा कैसे दिखता है, जिसपर पूनम उन्हें प्यार से जवाब देते हुए कहती हैं- क्योंकि तुम्हारा सिर बड़ा है। वीडियो में दोनों की अच्छी बॉन्डिंग नजर आई।
बता दें कि शादी के बाद पूनम ने कैनाकोना, गोवा में पति सैम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पूनम ने सैम के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट करने के आरोप लगाए थे। हालांकि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। हाल ही में ई-टाइम्स से बातचीत में पूनम ने बताया था कि उनके बीच अब सब ठीक है। पूनम ने कहा, ‘हम अपने बीच के विवादों को खत्म करने की कोशिश करते हैं।’ इसी बीच सैम बोल पड़े, ‘अब हमारे बीच सब ठीक हो गया है।’ इस पर सहमति जताते हुए पूनम ने कहा, ‘हम एक बार फिर साथ में हैं।’