मनोरंजन

बिकनी पहन रेत में लिपटी दिशा, तस्वीरें हुई वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फिटनेस के काफी लोग फैन हैं और अपने फैंस को खुश करने के लिए वो आए दिन खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर दिशा पाटनी (Disha Patani) ने अपने दिलकश अंदाज से अपने फैंस को बेहाल कर दिया है.

बिकिनी में नजर आईं दिशा
दिशा पाटनी (Disha Patani) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो कमाल की लग रही हैं. एक्ट्रेस समंदर किनारे बिकिनी में नजर आईं. इस तस्वीर में दिशा एनिमल प्रिंट की बिकिनी पहने हुए रेत पर लेटी हैं और उनके बदन पर रेत लिपटी नजर रही है. ये फोटो उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

देखिए ये PHOTO…https://www.instagram.com/p/CRLOV2AA6Cd/?utm_source=ig_web_copy_link

कुछ ही मिनट में लाखों लाइक्स

दिशा की ये तस्वीर कितनी खूबसूरत है इसका अंदाज इसे मिल रहे लाइक्स से लगाया जा सकता है. तस्वीर को सामने आए 20 मिनट हुए हैं और खबर लिखे जाने तक इसे 3 लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये लाइक्स काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिशा ने सिर्फ एक फ्लावर इमोजी इस्तेमाल किया है.

पहले भी सामने आया था एक पुराना वीडियो

इससे पहले भी दिशा पाटनी (Disha Patani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. उस वीडियो में दिशा एक एड शूट करती नजर आ रही थी. उस दौरान दिशा महज 19 साल की थी. दिशा की पुरानी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वीडियो से पहले उनकी साड़ी पहने माडलिंग डेज की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.

इस फिल्म में आईं नजर

बता दें, दिशा पटानी (Disha Patani) आखिरी बार सलमान खान के साथ ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्सऑफिस पर बड़ा कमाल नहीं कर सकी. जल्द ही दिशा कई और फिल्मों में नजर आएंगी. दो दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. टाइगर श्रॉफ ने उनका एक डांस वीडियो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था, जो कि खूब वायरल हुआ.

Related Articles

Back to top button