आरती सिंह ने नियोन कलर की बिकिनी में मचाया धमाल, मालदीव से शेयर की HOT PHOTOS

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं. इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए लगातार फोटोज शेयर कर रहीं हैं. आरती सिंह ने नियोन कलर की बिकिनी में फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. आप को बता दे कि आरती सिंह की मालदीव की बीच पर खिंचवाई गई फोटोज में अदाएं देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. आरती सिंह की बोल्ड फोटो देख फैंस हैरान भी हो रहे हैं. एक ने तो लिखा ‘बिग बॉस में देखा था तो कितनी सिंपल लगती थीं
READ ALSO – ‘अनुपमा’ अब वनराज को सिखाएंगी सबक, इस डेशिंग मैन संग बनेगी लवस्टोरी!

आरती सिंह ने बिकिनी के साथ श्रग भी पहना हुआ हैं और बाल खुले हुए रखे हैं. आरती सिंह के एक फैन ने लिखा ‘कॉन्फिडेंस ही खूबसूरती है’. वहीं एक ने ग्लैमरस गर्ल बताते हुए तारीफ की. समंदर किनारे मस्ती करती हुई आरती सिंह की अलग-अलग पोज में ग्लैमरस फोटोज शानदार हैं. आरती सिंह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि आरती सिंह बिग बॉस शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं.