मनोरंजन

फिल्म भूल भुलैया 2 के शो में 2 लड़कियां करने लगी ऐसा काम, viral हुवा वीडियो


कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। वहीं लोगों को भी फिल्म पसंद आ रही है। यहीं वजह है कि ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर लोगों में क्रेज दिख रहा है। इस बीच कार्तिक की फिल्म देखने के दौरान कुछ फैंस ने ऐसा कर दिया है कि अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम में शेयर किया है। जिसमें कुछ फैंस फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वहीं अब ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि थिएटर में फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल सॉन्ग शुरू होता है, तो फैंस खुद को रोक नहीं पाते और वहीं पर डांस करना शुरू कर देते हैं। वीडियो में दो लड़कियों को ‘भूल भुलैया 2’ गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि कार्तिक आर्यन का जिग जैग स्टेप को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने इस स्टेप्स का एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें यूगांडा के कुछ बच्चे ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए। वहीं अब फैंस कार्तिक आर्यन के जिग जैग स्टेप को हूबहू कॉपी करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि तंजानिया के फेमस इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल भी कार्तिक के इस गाने पर झूम चुके हैं।

‘भूल भुलैया 2’ की कमाई पर नजर डाले तो अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कमाई की है। मूवी ने शुक्रवार को 14.11 करोड़, शनिवार 18.34 करोड़, रविवार 23.51 करोड़, सोमवार 10.75 करोड़, मंगलवार 9.56 करोड़ और बुधवार को 8.51 करोड़ का कलेक्शन किया है।





Related Articles

Back to top button