मनोरंजन

वायरल वीडियो – शादी में दुल्हन के प्रेमी ने पहुँचकर की अजीब हरकत, सभी बोले चप्पल से करो पिटाई…. – cgtop36.com


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन का प्रेमी शादी के दिन दुल्हन से मिलने आता है। वह सबके सामने दुल्हन को लड्डू खिलाने की कोशिश करता है। हालांकि दुल्हन इस लड्डू को खाने से मना कर देती है।

इसके बाद वह रोते हुए स्टेज से निकल जाते हैं। प्रेमी की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग बड़े हैरानी से ये सारे नजारे देखते हैं। इस दौरान वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तुमको मुबारक हो ये शादी तुम्हारी’ गाना बज रहा है।

read also – वायरल वीडियो- जयमाला के दौरान दुल्हन के साथ दूल्हे ने की ऐसी हरकत, वीडियो देखकर छूट पड़ेंगी हंसी

वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। कई लोगों के मन में ये सवाल भी आ रहा है कि आखिर दुल्हन के आशिक की किसी ने पिटाई क्यों नहीं की।



Related Articles

Back to top button