मनोरंजन

राखी सावंत के फैन ने किया कुछ ऐसा की ताबड़तोड़ भड़की एक्ट्रेस, जाने पूरा मामला – cgtop36.com


बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद राखी सावंत लगातार सुर्खियों में रही हैं। राखी सावंत ने जहां पहले शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में उन्हें बिग बॉस की रियल बताते हुए सभी को सरप्राइज किया वहीं दूसरी तरफ अचानक उनका पति रितेश से अलग होना फैंस के लिए एक शॉक की तरह था। अब राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक फैन के ऊपर उस वक्त काफी भड़क गईं जब वह उन्हें छूने की कोशिश कर रहा था।

read also एयर एशिया के विमान में घुसा सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

छूने की कोशिश कर रहा था फैन

राखी सावंत का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। पापाराजी विरल भयानी के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को रिलीज किया गया है जिसमें एक सरदार राखी सावंत के साथ सेल्फी लेने को आगे बढ़ता है लेकिन जैसे ही वह उनके कंधे पर हाथ रखता है राखी सावंत बुरी तरह भड़क जाती हैं। राखी सावंत का गुस्सा देखकर ये शख्स तुरंत बैकफुट पर आ जाता है।

बुरी तरह भड़क गईं राखी सावंत

राखी सावंत ने कहा, ‘आप हाथ मत लगाओ। छुइए मत। मुझे ये पसंद नहीं है।’ इस पर सरदार ने फौरन राखी सावंत से माफी मांग ली जिसके बाद कंगना रनौत ने कहा, ‘सॉरी की बात नहीं है। आप छू नहीं सकते हैं मुझे।’ इसके बाद राखी सावंत ने अपने अन्य तमाम फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई और फिर बड़ी शालीनता के साथ वहां से चली गईं।

read also बस ड्राइवर को महिला ने जमकर धुना, IPS काबरा ने ट्वीट कर कहा यह

कंगना रनौत को जमकर सुनाया

बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान राखी सावंत ने कहा कि अगर एकता कपूर उन्हें बुलाएंगी तो वह उनके शो में जरूर जाएंगी। राखी सावंत ने कंगना रनौत को लताड़ते हुए कहा, ‘मैं एकता कपूर के लिए टीवी शो ‘लॉकअप’ में जाना चाहूंगी न कि कंगना रनौत के लिए। मैं कंगना रनौत में जरा भी इंट्रेस्टेड नहीं हूं। एकता कपूर जी मेरी आइडल हैं और वो जो भी शोज बनाती हैं अच्छे शोज बनाती हैं।’



Related Articles

Back to top button