33 सरकारी स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार को छुट्टी, BEO को जारी हुवा पत्र

झारखंड के दुमका में 33 सरकारी स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार को छुट्टी रहने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक करीब 33 विद्यालय मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हैं। वहीं इन स्कूलों के आगे या फिर पीछे ‘उर्दू’ शब्द जुड़ा हुआ है।
दुमका के डीएसई संजय कुमार दास ने कहा कि हमने 33 स्कूलों के बीओ को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने की सलाह दी है। सभी स्कूलों के नाम उर्दू से जुड़े हैं। बता दें कि ऐसा ही मामला झारखंड के जामताड़ा से सामने आ चुका है।
इस बात की जांच की जा रही है कि उर्दू इन संस्थानों से कैसे जुड़ी और सरकारी स्कूलों में किन परिस्थितियों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश दिया जाता है। शुक्रवार को स्कूल बंद रखने के लिए विभाग की ओर से कोई निर्देश नहीं है। रिपोर्ट मिलने के बाद जांच करेंगे : संजय कुमार दास (14.07)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.





