#Socialझारखण्ड

12 ट्रेन यात्री घायल, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रेल हादसे पर अपडेट



झारखंड jharkhand news। जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। डिरेल हुए डिब्बे बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। हादसे में 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं। Mumbai-Howrah Express

रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं

टाटानगर – 06572290324

चक्रधरपुर- 06587 238072

राउरकेला- 06612501072, 06612500244

हावड़ा- 9433357920, 03326382217



Source link

Related Articles

Back to top button