साइंस फर्म के फाउंडर ने BYJU’s के मालिक रवींद्रन पर किया FIR , USPC पाठ्क्रम में गलत जानकारी देने का लगा आरोप

दिल्ली: मुंबई पुलिस ने लोकप्रिय एजुकेशनल ऐप बायजूस (BYJU’s) के मालिक रवींद्रन (Raveendran) के खिलाफ FIR की है। उन पर आरोप है कि बायजूस पर यूपीएससी पाठ्यक्रम (USPC Curriculum) में गलत जानकारी दी है। साइंस फर्म Crimeophobia के फाउंडर स्नेहिल ढल ने आरे कॉलोनी पुलिस स्टेशन में बायजूस के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया है कि बायजूस ने अपनी यूपीएससी पाठ्यक्रम में कहा था कि सीबीआई United Nations Convention against Transnational Organised Crime (UNTOC) की एक नोडल एजेंसी है। ढल के मुताबिक सीबीआई साफ कर चुकी है कि वह UNTOC के लिए नोडल।
क्या है मामला ढल के मुताबिक जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत बायजूस को एक ईमेल भेजकर इस जानकारी को दुरुस्त करने को कहा था। इसके जवाब में उन्होंने मुझे गृह मंत्रालय का एक पत्र भेजा, जिसमें सीबीआई के नोडल एजेंसी होने की बात कही गई थी। लेकिन यह पत्र 2012 का था। उन्होंने कहा कि वह इससे संतुष्ट नहीं थे और इसलिए उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की।’
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने 2016 में लिखित रूप में कहा था कि वह यूएनटीओसी के लिए नोडल एजेंसी नहीं हैं। इसके बाद, ढल ने देश में यूएनटीओसी को लागू नहीं करने के लिए केंद्र सरकार और 45 विभागों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक क्रिमिनल रिट याचिका दायर की। अभी तक इस बारे में बायजूस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। एफआईआर कंपनी के मालिक के नाम पर दर्ज की गई है। आपराधिक साजिश के लिए आईपीसी की धारा 120 बी और आईटी एक्ट की धारा 69 (A) के तहत केस दर्ज किया गया है।