Culture

चैत्र नवरात्रि में चावल खरीदना शुभ या अशुभ? 9 दिनों में भूलकर भी इन चार वस्तुओं को घर न लाएं, होगा नुकसान



चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दिनों को बेहद शुभ और पावन माना जाता है. नवरात्रि के दौरान भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई अनुष्ठान करते हैं. इस बार चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल को शुरू होगी. माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में किए गए कार्यों पर मां का आशीर्वाद होता है.

लेकिन, ऐसे भी कुछ कार्य हैं, जिन्हें इन नौ दिनों में नहीं करना चाहिए. ये कार्य खरीदारी से जुड़े हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्रि के नौ दिनों में कुछ सामग्री की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. इससे ग्रह दोष, आर्थिक दोष, दरिद्रता जैसी चीजों का घर में वास होता है.

चैत्र नवरात्रि मे ये वस्तुएं खरीदना अशुभ

– चैत्र नवरात्रि में लोहे का सामान खरीदना ठीक नहीं माना गया है. जब तक नवरात्रि चल रही हो, तब लोहे के सामान की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, ऐसे करने से घर में धन-संपत्ति की कमी होने लगती है. परिवार आर्थिक तंगी के दुष्चक्र में फंस जाता है.

– चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी काले रंग के कपड़े की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नवरात्रि में काला कपड़ा खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि काले कपड़े पहनने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है, जिससे सफलता बाधित होती है. काम बिगड़ने लगते हैं. ऐसे में नवरात्रि में काले कपड़े खरीदने से बचें.

– चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना भी अशुभ बताया गया है. कहा जाता है ऐसा करने से कुंडली में ग्रहों का प्रभाव अशुभ पड़ता है. ग्रह दोष भी झेलना पड़ता है. क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक सामान का संबंध सीधे राहु ग्रह से होता है, इसलिए नवरात्रि में इसकी खरीदारी से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

– चैत्र नवरात्रि के दौरान चावल खरीदना भी अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि नवरात्रि के दिनों में चावल खरीदा जाए, तो पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है. अगर आप चावल खरीद रहे हैं तो नवरात्रि से पहले या फिर बाद में खरीदें.

Related Articles

Back to top button