क्राइम

3 लुटेरों ने घर में घुसकर की लूट फिर मां और 12 साल की बेटी संग किया बलात्कार, एक आरोपी गांव का ही


रामपुर में घर में लूट करने घुसे 3 बदमाशों ने पति के सामने उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी से रेप किया। तीनों बदमाश आधी रात घर में घुसे। सो रहे परिवार को बंधक बनाया। पीड़ित के दो बेटों को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना सैफनी थाना क्षेत्र की है।

एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि सैफनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है। 1 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ रेप और लूट का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को वह अपने परिवार के साथ घर में साथ सो रहा था। इसी दौरान 3 बदमाश घर में घुसे और बंधक बना लिया। उसके बाद रेप किया।

मामले में पुलिस एक आरोपी कैफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं मां-बेटी को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पीड़ित युवक घर में ही पंचर की दुकान चलाता है। बेटी की उम्र 12 साल है।

-बेटी के साथ शनिवार रात 3 बजे के करीब रेप किया गया है। आरोपी युवक घर से 5 हजार रुपए और एक फोन भी ले गए हैं। बताया जा रहा है कि 3 आरोपियों में से 1 आरोपी पीड़ित परिवार के गांव का ही है। उस आरोपी से 17 मई को किसी बात को लेकर पीड़ित परिवार का विवाद भी हुआ था।

पीड़ित ने बताया, “17 मई को मेरा छोटा बेटा घर के बाहर दुकान पर बैठा था। तब गांव के कैफ (35) ने मेरे बेटे से कुछ गलत सामान मांग लिया। जिसकी शिकायत बेटे ने अपनी मां से की। इस बात को लेकर मेरी पत्नी की कैफ से लड़ाई भी हुई थी। उसने कैफ को दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने के लिए धमकाया भी था। जिसके बाद से कैफ हम लोगों से चिढ़ गया था।”

Source by ANI_HindiNews

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button