inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 23 तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिए कैसा होगा मौसम का हाल

प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ चुकी है। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बता दें कि सरगुजा संभाग में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो चुकी थी।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कई जगहों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इधर राजधानी रायपुर में बीते 5 दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं।

चेतावनी के मुताबिक कुछ जगहों में भारी बारिश की संभावना है हुई। गौरतलब है कि प्रदेश में 4 दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दी है। अभी तक प्रदेश के उत्तरी हिस्से में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विशेज्ञषों की माने तो कुछ प्रदेश में 23 जून तक झमाझम बारिश होगी और आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।

Related Articles

Back to top button