मनोरंजन

‘हप्पू की उलटन पलटन’ को गुडबाय कहेंगी लीड एक्ट्रेस? सामने आई चौंकाने वाली वजह, मेकर्स को लगा तगड़ा झटका |


Kamna Pathak: छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के मेकर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो की लीड एक्ट्रेस कामना पाठक इस शो को अलविदा कहने वाली हैं।

Kamna Pathak: कामना पाठक टीवी जगत की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह जिस भी शो में जाती है, अपने अभिनय के जादू से सबको चौंका देती हैं। हाल में उनके शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में उनके राजेश के किरदार ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था। अब कामना पाठक यह शो छोड़ रही हैं, फैंस के लिए यह एक बैड न्यूज के कम नहीं है कि उनकी प्यारी-दुलारी कामना अब यह शो छोड़ रही हैं। खबरों की माने तो वह अप्रैल के आखिरी तक इस मजेदार शो का साथ छोड़ देंगी।

Kamna Pathak: रिपोर्ट्स की मानें तो कामना की मां लंबे समय से काफी बीमार चल रही थीं। काम के सिलसिले में वह अपने परिवार का ध्यान नहीं रख पा रही हैं। यही नहीं, बीते कुछ दिनों से उनकी हेल्थ भी ठीक नहीं चल रही है। कुछ दिन पहले उनके घुटने में चोट लगी थी ऐसे में वह उसके लिए भी रेस्ट करना चाहती हैं। उनका मानना है कि काम से पहले सेहत जरूरी है।

Kamna Pathak: हाल ही में, शो के यूनिट ने भी कामना के लेकर कुछ बयान दिए हैं। उन्होंने कहा, कामना ‘हप्पू की उलटन पलटन’ का बेहद खास हिस्सा रही हैं। हालांकि, हम यह भी समझते हैं कि उनकी सेहत ज्यादा जरूरी है। वह उनकी प्राथमिकता है। उन्हें आराम करने की जरूरत है। साथ ही मां की भी देखरेख की जरूरत है। इसलिए हम उन्हें बहुत मिस करेंगे।

Kamna Pathak: शो की टीम का यह भी कहना है कि वह एडवांस में ही शो एपिसोड का बैंक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि छह महीने का होने वाला है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे ऑडियंस को कामना की कमी ना खले। टीम ने यह भी कहा है कि जैसे ही कामना की तबियत ठीक होती हैं। वह जल्द से जल्द इस शो को दोबारा ज्वाइन करेंगी।



Related Articles

Back to top button