
दिल्ली – समय पुर बादली इलाके में मंगलवार को एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवती की मौत का आरोप उसके बॉयफ्रेंड पर लगा है जिस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जांच पड़ताल कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बृहस्पतिवार को युवती का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने आरोपी युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अभी तक (गुरुवार रात 10 बजे ) तक भी युवती के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। परिजन युवती के शव को सड़क पर रखकर धरना दे रहे है। दिल्ली पुलिस युवती के अंतिम संस्कार कराने के लिए परिजनों को मना रही हैं लेकिन युवती के परिजन आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरूप नगर इलाके के गढ्ढा कालोनी निवासी आरुषि पुत्री महेंद्र थर्ड ईयर की छात्रा थी और वह करीब 1 साल से सिविल डिफेंस में नौकरी कर रही थी। उसकी ड्यूटी वजीरपुर डिपो में मार्शल के तौर पर लगी हुई थी। बताया गया कि आरुषि का बॉयफ्रेंड आमिर भलस्वा डेरी इलाके में रहकर अपनी फैक्ट्री चलाता है।
परिजनों का आरोप है कि आमिर ने ही आरुषि का गला घोंटकर हत्या की है। लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नही कर रही है। समयपुर बादली पुलिस ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को सरोज अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक एक मृत लड़की को कार में डालकर अस्पताल लाया और शव को छोड़कर भाग रहा है। अस्पताल गार्ड ने उसको दबोचकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। युवक ने बताया कि युवती ने रोहिणी सेक्टर 28 में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।




