inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद जनपद पंचायत मैनपुर भूपेश बघेल सरकार की महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना गौठन चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

गिरीश गुप्ता गरियाबंद – मैनपुर तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 8 किमी दूर विशेष पिछड़ी जनजाति ग्राम पंचायत तुहामेटा मे छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार के महत्वपूर्ण योजना नरूवा, गरूवा, घुरवा व बाड़ी के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत लाखो रूपए के लागत से गौठान निर्माण कार्य किया गया है जहां अभी भी कई कार्य अधुरे है और यह गौठान मे गोबर रखने के लिए अभी 15 दिनो पहले तीन नया टैंक का निर्माण किया गया है लेकिन हल्की बारिश मे ही गुणवत्ताहीन घटिया निर्माण की पोल खुलकर रह गई।

बारिश के साथ ही टैंक टूटकर धराशाही हो गया साथ ही अन्य टैंकों मे भी जगह -जगह बड़े -बड़े दरारे आ गई है जबकि हर निर्माण कार्य से पहले स्थल चयन के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी व सब इंजीनियर के द्वारा बकायदा लेआउट देने के बाद ही निर्माण कार्य किया जाता है। इस निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पर पता चलता है कि निर्माण कार्य मे जहां घटिया सामाग्री का उपयोग किया गया है वहीं मापदण्डो पर भी ध्यान नही दिया गया है तथा पर्याप्त सीमेंट व अन्य सामाग्री नही लगने के कारण महज 15 दिनों के भीतर ही यह निर्माण कार्य धराशाही हो गया।

इस संबंध मे ग्राम पंचायत तुहामेटा के सरपंच अंजुलता नागेश, उपसरपंच धरमिन सोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश, कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष पिलेश्वर सोरी ने बताया गौठान निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है लेकिन इस गोबर रखने का टैंक का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा नही किया गया है और तो और कौन सा एजेंसी के द्वारा इसका निर्माण कार्य करवाया गया है इसकी जानकारी ग्राम पंचायत और स्थानीय ग्रामीणो को भी नही दिया गया है।

क्या कहते है अधिकारी
इस संबंध मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के जनपद पंचायत मैनपुर परियोजना अधिकारी रमेश कंवर ने चर्चा मे बताया गौठान निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत किया जा रहा है लेकिन इस टैंक का निर्माण दूसरे एजेंसी के द्वारा किया गया है।

Related Articles

Back to top button