अगर लेनी हो गरियाबंद जिले में विवाह के लिए अनुमति तो अब ऐसे घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, नहीं काटना होगा चक्कर
प्रतीक मिश्रा गरियाबंद – नोवोल कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा निर्णायक और प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। राज्य में अनलॉक-वन में अनेक गतिविधियों के संचालन की अनुमति मिली है। इसके चलते सम्पूर्ण राज्य के तहसील कार्यालयों में प्रतिदिन विवाह की अनुमति के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तहसील कार्यालयों में आवश्यक पहल किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर जे.आर. चाैरसिया ने बताया कि चिप्स ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से इस सेवा को ऑनलाईन किया गया है। कोई भी नागरिक पंजीयन कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है, या लोकसेवा केन्द्र/सामान्य सेवा केन्द्र/चॉइस सेन्टर में जाकर भी आवेदन कर सकते है। जिससे नागरिको द्वारा इस सेवा का लाभ सुगमता से लिया जा सकता है।
गरियाबंद जिले में निवास करने वाले कोई भी नागरिक लोक सेवा केन्द्र में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या विवाह आमंत्रण पत्र में से कोई भी एक पहचान पत्र के माध्यम से ऑनलाईन कर सकते है। विवाह अनुमति प्रमाण पत्र ऑनलाईन भी जारी किया जायेगा। जिसे नागरिक प्रिंट निकाल कर प्राप्त सकते है या लोकसेवा केन्द्र/सामान्य सेवा केन्द्र/चॉइस सेन्टर में जाकर भी प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।