inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद – वन परिक्षेत्राधिकारी और कर्मियों पर हमले के आरोप में चार गिरफ्तार, अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

प्रतीक मिश्रा गरियाबंद – वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागॉव(देवभोग) महादेव कन्नौजे के साथ ही उनके अधीनस्थ वन कर्मचारियों पर हमले के आरोप में अमलिपदर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 147,149,294,506 बी,323,427,186,353 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया है।

मामले की जानकारी देते हुए अमलिपदर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि प्राथी वन रक्षक खेम मोहन पिता बसन्त साहू(26) पता खरीपथरा बीट ने शिकायत दर्ज करवाया था कि दिनांक 17,01,2020 को वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागॉव(देवभोग) महादेव कन्नौजे के हमराह सहायक परीक्षेत्र अधिकारी अमलिपदर बिम्बाधर यदु,सहायक परीक्षेत्र अधिकारी गोहरापदर केजुलाल यदु,सोहन ठाकुर वनरक्षक छैला, खिलेश नागरंची वनरक्षक कोटाडोंगरी,लंबोदर सोरी गोहरापदर, दिनेश चंद्र पात्र वनरक्षक घूमरगुड़ा और सुरक्षा श्रमिक अयित राम नागेश,डिंगर राम साहू एवम परदेशी प्रधान मिलकर कक्ष क्रमांक 1288 में प्लांटेशन का कार्य शासन द्वारा स्वीकृत हुआ था।

उक्त कार्य को करवाने के लिए रेंजर अपनी टीम के साथ पहुँचे थे, इस दौरान अचानक वहां जयमल 10 से 15 अतिक्रमणकारियो के साथ पहुँच गया, अतिक्रमणकारियो में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे। इस दौरान अचानक अतिक्रमण कारियो का गुस्सा भड़क उठा और ताव में आकर हाथ मे रखे डंडे से चौकीदारो के साथ ही वन रक्षक को भी जान से मारने की धमकी दिया गया।

जब वन विभाग की टीम ने अतिक्रमणकारियों को समझाने की कोसिस की तो सभी लोग आवेश में आ गए इसके बाद उन्होंने कार्य को बंद करने की बात कहते हुए मारपीट कर चोट भी पहुँचाया, इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 02 5144 के सामने के बड़े कांच और पीछे के विंडो कांच को भी डंडे से मारकर नुकसान पहुँचाया, मामले में पुलिस ने तस्दीक कर मामले में भजन मरकाम,जयमल मरकाम,तिलचंद्र यादव और चैनसिंग कमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी घुमरापदर के रहने वाले है।

Related Articles

Back to top button