inh24छत्तीसगढ़

प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी होगी जोरदार बारिश, जानें मौसम विभाग की चेतावनी

प्रदेश के कई हिस्सों में कल से जोरदार बारिश हो रही है। कल शाम से शुरू हुई बारिश रायपुर में रुक-रुककर अब भी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रायपुर में कल शाम साढ़े 8 बजे तक 41 मिली मीटर की बारिश हुई। वहीं जगदलपुर में 21 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्के और मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Read Also – जिला खनिज संस्थान न्यास मुंगेली हेतु विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती, जानें करें आवेदन

मौसम विभाग वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य क्षेत्र में एक सिस्टम बना हुआ है जिसके कारण से बारिश के साथ गरज चमक के साथ छींटे पडेंगी। वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। भारी वर्षा का प्रमुख दक्षिण छत्तीसगढ़ होगा। रायपुर में करीब 4 घंटे हुई बारिश से शहर के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है।

Read Also – छत्तीसगढ़ – मानव तस्करी में लिप्त दो गिरफ्तार, 7 नाबालिग सहित 46 मजदुर गए बचाए

आपको बता दें कि रायपुर नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल दी। कल रायपुर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया इसके साथ ही लोगों के घरों में पानी भर गया। इसमें पंडरी, मौदहापारा, टिकरापारा, संजय नगर, जलविहार, आनंद नगर, पुलिस लाइन, लक्ष्मी नगर, गीता नगर, न्यू राजेंद्रनगर जैसे पॉश इलाकों में भी पानी भर गया।

Related Articles

Back to top button