inh24छत्तीसगढ़

छग ब्रेकिंग – दिनदहाड़े महिला पंचायत सचिव की हत्या..बेडरूम में पड़ा मिला शव, मुंह दबाकर हत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ – बिलासपुर में महिला पंचायत सचिव की हत्या का मामला सामने आया है. वारदात आज दोपहर की बतायी जा रहा है। महिला पंचायत सचिव का नाम चंदना डडसेना बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टिया हत्या मुंह दबाकर किये जाने की आशंका जतायी जा रही है।सकरी थाना प्रभारी बताया कि महिला का शव चादर में लपेटा हुआ मिला है। प्रथम दृष्टिया मुंह-नाक दबाकर हत्या किया जाना प्रतित हो रहा है, हालांकि विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पायेगा।

READ ALSO,,शर्मनाक – बेटे के सामने शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी किया वायरल..पढ़े पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक चंदना डडसेना सरगांव के चुनचुनिया में पंचायत सचिव है, वो अपने बेटियों के साथ सकरी के उसलापुर में रहती है। महिला की बेटी कोटा घूमने गयी थी, इस दौरान वो लगातार अपनी मां को फोन कर रही थी, लेकिन चंदना डडसेना का फोन नहीं उठ रहा था, जिसके बाद लड़की ने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार को फोन किया।रिश्तेदारों ने जब घर जाकर देखा तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था, कुंडी खोलकर अंदर जाने पर महिला घर के अंदर अपने बेडरूम में मृत मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

READ ALSO,,,खुशखबरी ! ट्रिपल कैमरा के साथ नया Oppo A53 हुआ लांच, जाने कीमत और शानदार फीचर्स

Related Articles

Back to top button