Kabir Singh एक्ट्रेस निकिता दत्ता हुई कोरोना संक्रमित

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से फैंस को इम्प्रेस करने वाली निकिता दत्ता कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. बीते दिनों अक्षय कुमार, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, कैटरीना कैफ समेत अन्य कलाकारों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. इसके बाद अब निकिता को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.
READ ALSO – फेम एक्ट्रेस कविता भाभी का बोल्ड अंदाज, बोलीं – शादी करुंगी तो अपने से छोटे लड़के से, अब तक हूं कुंवारी!
आप को बता दें कि निकिता ने शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में जिया शर्मा का किरदार निभाकर बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. निकिता अपनी आगामी फिल्म के रिलीज की प्रतीक्षा कर रही थी. उनकी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए उनकी मां भी मुंबई आनेवाली थी लेकिन इसी बीच वो कोरोना से संक्रमित हो गई. उधर उनकी मां की तबीयत भी बिगड़ गई है. बता दें कि निकिता अपनी डांस फिल्म ‘रॉकेट गैंग’ के लिए आदित्य सील के साथ मुंबई में शूट कर रही थी जब वो इस कोरोना से संक्रमित हुईं.

READ ALSO – एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
इस फिल्म के साथ ही बोस्को मार्टिस बतौर कोरियोग्राफर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. निकिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में कहा, “शूटिंग के दौरान कुछ सीन्स में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना मुश्किल है और शॉट तैयार होने पर कलाकार मास्क नहीं पहन सकते हैं. हमारी सुरक्षा क्रू के हाथों में होती है.
READ ALSO – निया शर्मा बिना मास्क लगाए पहुंची दोस्त के घर लंच पर, फैंस हुए नाराज
सेट पर हर तरह की सावधानी बरतने के बाद भी लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. हम अपना लोकेशन भी नहीं बदल सकते क्योंकि मीरा रोड में शूटिंग सेट बना दिया गया है.” निकिता ने आगे बात करते हुए कहा, “मेरी मां की तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. खुशनसीबी से ये कोविड-19 नहीं था. मैं दिल्ली जानेवाली थी लेकिन मैं कोरना पॉजिटिव हो गई. उम्मीद करते हैं कि वैक्सीन जल्द ही सबको मिल जाए.”



