क्राइम

धमतरी – बिरेझर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार – cgtop36.com


धमतरी। चौकी बिरेझर पुलिस ने ग्राम अंवरी पुरैना रोड तिराहा के पास एक स्कूटी में अवैध रूप शराब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

read also – धमतरी – कलेक्टर ने दी चेतावनी, समय पर उपस्थित नहीं होने वाले कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज

पकड़े गए आरोपी में सतानंद नगारची व राकेश कुमार पासवान को 175 पौवा देशी प्लेन मदिरा शराब के साथ पकड़कर धारा आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई। 175 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब 14000/- रूपये व स्कूटी जब्त कर आरोपीयों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।



Related Articles

Back to top button