क्राइम

छत्तीसगढ़ – राजधानी में लाखो की चोरी साथ ही सोने-चांदी किया पार,मामला दर्ज… – cgtop36.com


रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने आधी रात घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। विधानसभा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर ने नकदी और सोने-चांदी के जेवर सहित कुल सात लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गोपी राम ने थाने में चेारी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

read also – VIDEO: संभालने से भी नहीं संभल रही एक्ट्रेस राखी सावंत की साड़ी का पल्लू, वायरल हो रहा ये वीडियो

ग्राम टेकारी बाजार चौक के निवासी गोपी राम ने बताया कि 28 फरवरी की रात तकरीबन ढाई बजे दादी उठी तो कुछ आवाज सुनाई दी। कुछ लोग घर में घुसे थे। दादी के आवाज देने के बाद कोई बाहर नहीं निकल सका। चोरों ने कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी थी।

अंदर से खाेलने का प्रयास करने पर जब नहीं खुला तो दादी भगवंतीन निषाद को आवाज लगाकर पड़ोसी से दरवाजा खुलवाया। बाहर पूजा रूम में आलमारी का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी लगभग दो लाख रुपये कुल सात लाख की चोरी की बात पुलिस को बताई।



Related Articles

Back to top button