क्राइम

छत्तीसगढ़ – महिला अपने बेटी के साथ पानी भरने गई , युवक ने मारपीट और गाली-गलौज की, जाने क्या है पूरा मामला – cgtop36.com


धमतरी। पानी भरने गई महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत कुरुद थाने में की गई है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वे सार्वजनिक नल मे बेटी के साथ पानी भरने गई थी वहां पर पहले से ललीत विश्वकर्मा बैठा था

नल के पास कौन पेशाब कर दिया है बदबू आ रहा है कहने पर ललीत विश्वकर्मा मुझे देखकर सुना रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगे. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट कियें है. मारपीट से पैर ,दोनो हाथ ,चेहरे एवं कोहनी मे चोट आई है. प्रार्थियां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.



Related Articles

Back to top button