BBC Documentary Case – पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस |

BBC Documentary Case – पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का एक मुकदमा दायर किया गया था. जिस कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बीबीसी को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस गुजरात स्थित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे के आधार पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) को जारी किया.
BBC Documentary Case – याचिका में दावा किया गया है बीबीसी ने “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” शीर्षक से दो-एपिसोड का समाचार वृत्तचित्र जारी किया है. कहा जाता है कि दो एपिसोड जनवरी 2023 में प्रकाशित हुए थे. यह तर्क दिया गया है कि उक्त वृत्तचित्र/प्रकाशन में ऐसी सामग्री है जो देश की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगाती है और भारत के प्रधान मंत्री, भारतीय न्यायपालिका और भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली के खिलाफ झूठे और मानहानिकारक आरोप और आरोप लगाती है.




